खाटू श्याम की यात्रा कैसे करे: How to reach Khatu Shayam

खाटू श्याम की यात्रा कैसे करे: How to reach Khatu Shayam

खाटू श्याम की यात्रा कैसे करे: How to reach Khatu Shayam
खाटू श्याम की यात्रा कैसे करे: How to reach Khatu Shayam

बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन और यात्रा

आप सभी को बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन और यात्रा से जुड़ी जानकारी देने वाला हूं। जिससे आप खाटू श्याम जी की पूरी यात्रा भी कर सकेंगे अगर आप भी बाबा जी के मंदिर में जाकर बाबा जी के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जानकारी आपको बहुत ज्यादा हेल्प करेगा। बाबा श्याम जी के दरबार सीकर राजस्थान में है। यहां पर पहुंचने के बाद में आपको होटल या धर्मशाला आराम से मिल जायेगा

कैसे पहुंच सकेंगे बाबा खाटू श्याम जी

सबसे अच्छा और सस्ता तरीका रहता है ट्रेन का या बस का या फ्लाइट का जिससे आप आ सकते है।

Train se

खाटू श्याम का सबसे Nearest रेलवे स्टेशन रिंग्स है या जयपुर है आप आराम से दिल्ली या कोई और रेलवे स्टेशन से आ सकते हैं सबसे सामने रिंगस रेलवे स्टेशन है रिंगस रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम जी का मंदिर 16 किलोमीटर पड़ता है और जयपुर रेलवे स्टेशन से 70 किलोमीटर पड़ता है

Bus se

अगर आप बस से खाटू श्याम जी पहुंचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको दिल्ली पहुंचना पड़ेगा और फिर दिल्ली से जयपुर के लिए बस लेना पड़ेगा और उसके बाद जयपुर से रिंगस या खाटू श्याम जी का मंदिर के लिए आपको बस मिल जाएगी अगर आप अपना पर्सनल कार या Byke से जाना चाहते हैं तो आप आराम से आ सकते हैं कार के लिए आपको टोल टैक्स देना पड़ेगा। यहां का बस स्टैंड श्याम एकदम पास में ही बना हुआ है

Flight se

अगर आप फ्लाइट से खाटू श्याम मंदिर पहुंचना चाहते हैं तोआपको सबसे पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचाना पड़ेगा और फिर उसके पास आपको रिंग्स या खाटू श्याम जी मंदिर की डायरेक्ट कार लेना पड़ेगा

बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन

जब भी आप बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने जाओ तो आप जरूर बाबा श्री श्याम के मुख्य द्वार के पास जाना न भूले। यहां पर बाबा के सभी दीवाने आपको बाबा की मस्ती में नाचते मिलेंगे जब आप बाबा के दरबार में आएंगे आपके यहां पर एक अनोखा अहसास मिलेगा आप बहुत जल्दी अपनी प्लानिंग करिए और बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने जरूर लिए दोस्तों या फॅमिली के साथ जरूर आये

 

बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए कमेंट बॉक्स में राधे-राधे और जय श्री श्याम जरूर लिखे। किसी भी तरह का यहां पर प्रसाद या चढ़ावा नहीं होता है फिर भी अगर आप चाहे तो प्रसाद ले जा ले जा सकते हैं यहाँ पे गुलाब के फूल और मोर पंखी ले कर जा सकते हैं लेकिन उसको भी आपको अपने घर लेकर जाना रहता है

 

कहा रुकना चाहिए

अगर आप यहां पर रुकना चाहते हैं तो चलिए अब हम लोग जानते हैं कि यहां पर आपको रोकने की क्या फैसिलिटी मिलती है यहां पर बहुत से होटल और धर्मशाला बने हुए हैं जहां पर मात्र ₹300 से लेकर 1000 तक में बहुत ही अच्छा और साफ सुथरा रूम मिल जाता है

 

 

Leave a Comment