मेहंदीपुर बालाजी कैसे आये : Kaise aaye Mehandipur balaji
आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में जानेंगे जो बहुत रहस्यमई और अलौकिक शक्तियों से भरपूर हैय ह मंदिर भगवान श्री हनुमान जी का है और इस मंदिर को लोग मेहंदीपुर बालाजी के नाम से भी जानते हैं यह मंदिर में अनेकों प्रकार का रहस्यमई छुपा हुआ है यहां पर भक्तों का एक आस्था और श्रद्धा का केंद्र है यहां भूतो से छुटकारा पाने के लिए लोग आते है। यह मंदिर राजस्थान राज्य केदौसा जिला के सिखराय तहसील में है
Mehandipur balaji more details click here
मेहंदीपुर बालाजी में अनुष्ठान
मेहंदीपुर बालाजी में बहुत सारे अनुष्ठान और परंपराएं होते हैं बहुत सारे भक्त यहां पर आकर भक्ति में लीन हो जाते हैं मान्यता यह अभी है कि यहां पर भूत प्रेत से निवारण मिलता है और जो भी भक्त यहां पर आते हैं उनका कष्ट दूर हो जाता है और फिर वह खुशी-खुशी अपने घर जाते हैं। यहां पर भूत प्रेत के अलावा काले जादू का भी निवारण किया जाता है भक्त यहां पर मौली धागे भी बहंते हैं हथेली परऔर पूजा पाठ करते हैं।
दिल्ली से कैसे आए मेहंदीपुर बालाजी
सड़क मार्ग से:
दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी की यात्रा सड़क मार्ग से आप कर सकते है। अगर आप NH48 और NH21 से आएंगे तो आप सीधे मेहंदीपुर पहुँच सकते हैं। इसकी दूरी लगभग 280 किलोमीटर है और यह लगभग 5-6 घंटे का समय लग सकता है।
बस से:
दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी के लिए कई बस सेवाएँ उपलब्ध हैं। आप कश्मीरी गेट बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज या निजी बसों के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं। यह यात्रा लगभग 7-8 घंटे का समय लग सकता है।
फ्लाइट से:
यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो दिल्ली से जयपुर के लिए फ्लाइट लें। जयपुर एयरपोर्ट से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है। आप वहाँ से टैक्सी या कैब लेकर सीधे मंदिर पहुँच सकते हैं।
Nice information 👍